Dhanbad : कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर रेल टेका डहर छेका आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन में शामिल होने से रोकने के लिए पुलिस ने आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो को उनके लोयाबाद आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया है.
जिलाध्यक्ष के घर के बाहर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है, ताकि वे आंदोलन स्थल तक न पहुंच सकें. इधर आंदोलनकारियों ने धनबाद के प्रधानखंता रेलवे स्टेशन को रेल रोको आंदोलन का मुख्य स्थल बनाया है, जहां बड़ी संख्या में कुड़मी समाज के लोग एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
Leave a Comment