Search

धनबाद: आजसू छात्र संघ ने आरएसपी कॉलेज के प्राचार्य का पुतला जलाया

Dhanbad : आजसू छात्र संघ ने शुक्रवार 8 अप्रैल को रणधीर वर्मा चौक पर आरएसपी कॉलेज के प्राचार्य जे. एन सिंह का पुतला दहन किया. नेतृत्व आजसू छात्र संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष नेता विशाल महतो ने किया. उन्होंने कहा कि सभी प्राचार्य और स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्ष सभी बेलगाम हो गए हैं. वे अपनी मनमानी और खुद के नियमें पर छात्रों को प्रताड़ित कर रहे हैं.

  नामांकन प्रक्रिया पूरी की तो पंजीयन क्यों नहीं

आरएसपी कॉलेज के एक छात्र का नामांकन एम कॉम में हुआ. उसने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली. परंतु छात्र का पंजीयन नहीं हो पाया है. पंजीयन के लिए अलग से कुछ नहीं करना था. जब छात्र अपना पंजीयन लेने गया तो उसे पता चला कि हुआ ही नहीं हुआ है. उसका क्रमांक भी नहीं दिया गया है.

परीक्षा का फॉर्म भरने पर रोक, डांट रहे प्राचार्य

अभी सेमेस्टर - 1 की परीक्षा 19 अप्रैल से होगी, जिसका फॉर्म ऑनलाइन भराया जा रहा है. पंजीयन नहीं होने के कारण छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहा है. वह परेशान होकर प्राचार्य के पास पंहुचा तो उसे कहा गया कि उसने नामांकन फीस की रसीद की हार्ड कॉपी जमा नहीं की है. इसलिए अब कुछ नहीं हो सकता. उसे डांट कर भगा दिया जाता है. विश्वविद्यालय नामांकन सेल का कहना है कि कॉलेज द्वारा अप्रूवल किये जाने पर ही पंजीयन हो सकता है.

   विवि ने जारी नहीं किया कोई नियम या निर्देश

आजसू छात्र नेता ने कहा कि नामांकन की रसीद की हार्ड कॉपी जमा करने का कोई नियम या निर्देश विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है. जब ऑनलाइन फीस जमा हुई है तो हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा कराना परेशान करने के लिए है. आजसू छात्र संघ ने बीबीएमकेयू के कुलपति को इस मामले की लिखित जानकारी दी है और न्याय दिलाने के साथ प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की है. पुतला दहन में आकाश महतो, विकाश कुमार, बिट्टू महतो,सूरज सिंह, अक्षांत रावत, शक्ति, चिराग सिंह, रवि सिंह,  आकाश सिंह, बिनु सिंह, सोनू सिंह, बच्चू सिंह, नितेश शर्मा, लालू, सचिन गोप आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dses-hearing-begins-against-15-schools-of-dhanbad-there-is-an-allegation-of-increasing-arbitrary-fees/">धनबाद

के 15 स्‍कूलों के खिलाफ डीएसई की सुनवाई शुरू, मनमाना फीस बढ़ाने का है आरोप [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp