Sindri : स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के पोते राहुल कुमार को धनबाद">https://lagatar.in/two-new-corona-infected-found-in-dhanbad-district/">
(Dhanbad) लॉ कॉलेज के सचिव पद से हटाए जाने का आजसू छात्र संघ ने विरोध किया है. संघ के सदस्यों ने 25 अगस्त को बलियापुर चौक पर कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष धनबाद के विधायक राज सिन्हा का पुतला दहन किया. छात्रों का नेतृत्व गौतम रवानी व रोहित रवानी कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि राज सिन्हा ने असंवैधानिक हथकंडा अपना करा राहुल कुमार को हटवाया है. छात्र नेता दिवाकर महतो ने कहा कि राज सिन्हा अपनी विधायकी का दुरुपयोग कर रहे हैं. इसे संघ बर्दाश्त नहीं करेगा. मौके पर मनीष महतो, सुमित महतो, रोबिन कुमार, आनंद राय, अमित रवानी, राजकुमार महतो, विवेक महतो आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-railway-gates-closed-for-one-and-a-half-year-opened-peoples-happiness/">
धनबाद : डेढ़ साल से बंद भागा रेलवे फाटक खुला, लोगों में खुशी [wpse_comments_template]
धनबाद : आजसू छात्र संघ ने बलियापुर में फूंका विधायक राज सिन्हा का पुतला

Leave a Comment