Search

धनबाद : 14 को निरसा में आरएसएस का अखंड भारत माता पूजन कार्यक्रम

Nirsa : यज्ञ मैदान में 14 अगस्त को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में अखंड भारत माता पूजन एवं भारत माता की आरती कार्यक्रम को लेकर पलारपुर गांव के काली मंदिर प्रांगण में युवकों ने बैठक की. गौर राय ने इसकी अध्यक्षता की. बैठक में निर्णय लिया गया कि पलारपुर एवं आसपास के गांव से सैकड़ों की संख्या में युवा वर्ग को अखंड भारत माता पूजन कार्यक्रम में भाग लेने की लिए प्रेरित किया जाए. बैठक को संबोधित करते हुए कृष्णनंदन रवानी एवं हरेंद्र लाल ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से देश को आजादी को मिली परंतु भारत माता खंडित हो गई. धर्म के नाम पर भारत माता के दो टुकड़े कर एक विशेष धर्म के मानने वालों के लिए अलग देश पाकिस्तान के रूप में बना दिया गया. परंतु सच्चे राष्ट्र भक्तों ने कभी भी खंडित भारत का समर्थन नहीं किया तथा हमेशा अखंड भारत की परिकल्पना को जिंदा रखा. इसलिए 14 अगस्त को अखंड भारत माता पूजन दिवस के रूप में मनाएंगे. उस दिन नगर भ्रमण के बाद निरसा यज्ञ मैदान में अखंड भारत माता की शंखनाद से आरती होगी तथा सभी स्वयंसेवक अखंड भारत के निर्माण का संकल्प लेंगे. बैठक में तापस राय, गणेश बाउरी, राहुल बागती, राजेश साव, रघुनाथ कालिंदी, कन्हाई मोदक, राजू मंडल, संजय गोराई, मिट्ठू पाल,वीरू राय, राजकुमार सिंह आदि थे. यह भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/dhanbad-congresss-75-km-long-glory-journey-begins/">कांग्रेस

की 75 किलोमीटर की लंबी गौरव यात्रा शुरू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp