Search

धनबाद : जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों के सभी अवैध कट होंगे बंद

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुआ निर्णय Dhanbad : धनबाद जिले से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों व 8 लेन सड़क के सभी अवैध कट बंद किए जाएंगे. सड़कों पर रॉन्ग साइड से चलने वाले वाहनों के चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चालान काटा जाएगा. यह निर्णय बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में धनबाद के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि सुविधा से ज्यादा लोगों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. अवैध कट के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. बैठक में झरिया में सुचारू यातायात के लिए वन वे ट्रैफिक व्यवस्था करने, कतरास मोड़ से सिंह नगर की ओर जाने वाले मार्ग, हनुमान गढ़ी, इंदिरा चौक, फुसबंगला मोड़ व दुखहरणी मंदिर के पास दुर्घटना संभावित क्षेत्र में चेतावनी साइन बोर्ड व स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्णय लिया गया. वहीं गोविंदपुर और निरसा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, एसडीओ राजेश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, डीएसपी  शंकर कामती, ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह, एनएचएआई के नीरज कुमार, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : JPSC">https://lagatar.in/now-hearing-on-pil-filed-for-investigation-of-jpsc-exam-on-march-17/">JPSC

परीक्षा की जांच के लिए दायर PIL पर अब 17 मार्च को सुनवाई
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3



 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp