Search

धनबाद : अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद ने मांगी वकीलों की सुरक्षा

Dhanbad : वकीलों की सुरक्षा की मांग को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष एवं अधिवक्ता परिषद की जिला महिला प्रमुख सुनीता साहनी ने 3 फरवरी गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त संदीप सिंह को ज्ञापन दिया. साहनी ने बताया कि न्याय की देवी की पूजा करने वाले एवं समाज के रक्षक ही आज सुरक्षित नहीं हैं. 29 जनवरी 2022 को हजारीबाग बार काउंसिल के सदस्य व हाई कोर्ट के अधिवक्ता हेमंत सिकरवार एवं उनके परिजनों पर जानलेवा हमला चिंतनीय विषय है. आये दिन वकीलों पर हमले हो रहे हैं. इन तमाम परस्थितियों को देखते हुई हमलोगों ने राज्य सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम बिल लागू करने की मांग की है. इस संबंध में आज उपायुक्त से मिले तथा अपनी बात रखी. मौके पर अधिवक्ता परिषद के  जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश उपाध्याय, उपाध्यक्ष हीरालाल चौहान, रामेश्वर मंडल, सोनल वोहरा, कृष्ण कुमार सिन्हा, आशा कुमारी, मेघना शर्मा, सुहागी हांसदा आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jharkhand-government-is-doing-discrimination-in-the-name-of-language-pradeep-sinha/">धनबाद

: झारखंड सरकार भाषा के नाम पर कर रही है भेदभाव : प्रदीप सिन्हा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp