Search

धनबाद : ऑल इंडिया म्यूजिक डांस एंड ड्राइंग कंपीटीशन सतरंग शुरू

Dhanbad: पांचवीं ऑल इंडिया म्यूजिक डांस एंड ड्राइंग कंपीटीशन सतरंग 2021 शुक्रवार 24 दिसंबर को सीसीडब्ल्यूओ कम्युनिटी  हॉल स्टील गेट में शुरू हुआ. जिला परिषद सदस्य प्रियंका पाल, अतिथि राजेंद्र प्रसाद ललन, आनंद सर, अवधेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार प्रसाद, राजेंद्र रजक सरसी, चंद्रा संजय चंद्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. प्रतियोगिता कल 25 दिसंबर तक होगी. मुख्य आयोजनकर्ता संतोष रजक ने कहा कि कोरोना काल के बाद इस आयोजन से बच्चों को फिर अपनी कला स्टेज पर प्रदर्शित करने का अवसर मिला. इस आयोजन में ओडिशा, बंगाल,बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों  के कलाकारों ने कथक, क्लासिकल नृत्य, फोक डांस, सोलो डांस, ग्रुप डांस, बॉलीवुड डांस, सेमी क्लासिकल, क्लासिकल, ऑडिसी एवं अन्य नृत्य प्रतिस्पर्धा में भाग लिया. इस प्रतिस्पर्धा के जाने-माने नृत्य जज शीतल कुमार उरांव एवं शंभू कुमार दास ने आज कलाकारों के परफॉर्मेंस को अपनी फाइल में दर्ज कर लिया और कल कलाकारों की नृत्य प्रतिस्पर्धा पूरी होने के बाद विजेताओं की घोषणा की जाएगी. यह भी पढ़ें : क्रिसमस">https://lagatar.in/vehicles-are-prohibited-from-entering-maithon-dam-on-december-25-on-christmas/">क्रिसमस

पर 25 दिसंबर को मैथन डैम में वाहनों का प्रवेश वर्जित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp