Search

धनबाद : अखिल झारखंड छात्र संघ ने की इंटरनल परीक्षा की मांग

Dhanbad : बीबीएमकेयू में परीक्षाओं का दौर जारी है. स्नातकोत्तर पीजी सेमेस्टर-1 की परीक्षा 19 अप्रैल से है, किंतु अभी तक स्नातकोत्तर विभाग के किसी भी विभाग में द्वितीय इंटरनल परीक्षा नहीं हुई. अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के विवि अध्यक्ष विशाल महतो ने बीबीएमकेयू के कुलपति को ज्ञापन देकर कहा है कि विभागों में बहुत से छात्रों की इंटरनल परीक्षा छूटी हुई है. इधर पूछा जा रहा है कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के दौरान इंटरनल में उपस्थित हुए हैं या नहीं. छात्रों को और भी कई तरह दिक्कत हो रही है. तीन दिन तक विश्वविद्यालय बंद रहने के बाद बहुत सी छात्राएं बुधवार 6 अप्रैल को अपनी परेशानी लेकर पहुंची. आजसू छात्र संघ ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने और पीजी सेमेस्टर - 1 की द्वितीय इंटरनल परीक्षा लेने  मांग कुलपति से की है. कुलपति की अनुपस्थिति में उनसे टेलीफोन पर बात कर इस मामले की जानकारी दी गई. इस बीच बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं अपने सेमेस्टर - 1 के पंजीयन में सुधार हेतु विश्वविद्यालय के चक्कर लगाती दिखी. आजसू के विवि अध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालय को ऐसी वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे छात्रों को विश्वविद्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े. मांगपत्र देने में आजसू के विकास कुमार, सूरज शर्मा, बिट्टू महतो, विवेक महतो आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-commits-suicide-by-hanging-in-chhattabad/">धनबाद

: छाताबाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp