Dhanbad : एसएनएमएमसीएच, धनबाद में मरीजों व उनके परिजनों के साथ अस्पताल कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को मरीज को लेकर अस्पताल आए ओझाडीह कटानिया के एक परिजन सचिन धीवर के साथ अस्पताल कर्मियों ने अभद्रता की. मरीज के परिजन ने बताया कि डॉक्टर को दिखाने के बाद व मरीज का एक्स-रे कराने के लिए काउंटर पर गया. आरोप है कि काउंटर पर तैनात कर्मी ने उससे पैसे एक्सरे-रे कराने के लिए पैसे लिये, रशीद नहीं दी. इसका विरोध करने पर कर्मियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और दुर्व्यवहार किया. मामले की जानकारी मिलने पर HOD डॉ. अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और परिजन को समझा-बुझाकर शांत कराया.
[wpse_comments_template]