Maithon : निरसा के एमपीएल ओपी अंतर्गत मदनपुर मध्य विद्यालय में हजार मुस्लिम समाज का कार्यक्रम आयोजित होने पर कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद बगैर अनुमति के कार्यक्रम किया गया. चुनाव प्रभावित करने के लिए कुछ लोगों ने पश्चिम बंगाल से लोगों को बुलाकर बच्चों को प्रोत्साहित करने के नाम पर अपना उल्लू सीधा करने का प्रयास किया है. हंगामा बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने स्कूल पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया और उन्हें एमपीएल ओपी आने का निर्देश दिया. मदनपुर गांव के शेख महिबुल, शेख एकाबुल, शेख कमाल, शेख फाहिन, शेख अकरम ने बताया कि रविवार को गांव के मिडिल स्कूल में पश्चिम बंगाल से कुछ लोग आकर टेंट, कुर्सी व लाउडस्पीकर लगाकर कार्यक्रम कर रहे थे. लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने इस पर आपत्ति नहीं की. कार्यक्रम की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी नहीं दी गई. यह कार्यक्रम शेख कयूम, शेख कमरुद्दीन, शेख अली हुसैन आदि के नेतृत्व में हो रहा था. बच्चों को प्रोत्साहित करने का बहाना बनाया गया. वे लोग सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ कर अपना उल्लू सीधा करना चाहते थे. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की.
वहीं, हजार मुस्लिम समाज के उपाध्यक्ष शेख कमरुद्दीन ने कहा कि समाज द्वारा प्रतिवर्ष मैट्रिक, इंटर व ग्रेजुएशन की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व स्मृति चिह्न देकर प्रोत्साहित किया जाता है. यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था, इसी बीच आचार संहिता लागू हो गई. हमलोगों से भूल हुई कि इसके लिए प्रशासन से परमिशन नहीं लिया. सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने व चुनाव प्रभावित करने का आरोप सरासर गलत है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई : सीओ
इस मामले में सीओ रमेश रविदास ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है. जिन लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन किया है उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीण यदि शिकायत करते हैं, तो मामला दर्ज कर जांच में जो भी दोषी होंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें :
Leave a Reply