Search

धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस का कतरास में ठहराव 13 अप्रैल से

Dhanbad :  रेलवे ने कोरोना काल में कतरास, पारसनाथ समेत कई स्टेशनों से हटाए गए ट्रेनों के ठहराव संबंधी आदेश वापस ले लिए हैं. 13 अप्रैल से कतरासगढ़ स्टेशन पर डाउन अलेप्पी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो जाएगा. साथ ही हावड़ा-जोधपुर और हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस भी पारसनाथ स्टेशन पर रुकने लगेगी. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव पहले की तरह चंद्रपुरा, पारसनाथ और हजारीबाग रोड स्टेशन पर शुरू हो जाएगा. धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि 13 अप्रैल से अलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस सुबह 9:32 से 9:34 तक कतरासगढ़ स्टेशन पर रुकेगी. हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 13 अप्रैल से पारसनाथ में अलसुबह 4:03 से 4:05 तक रुकेगी. हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस 14 अप्रैल से पारसनाथ में अलसुबह 4:03 से 4:05 तक रुकेगी. जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 14 अप्रैल से रात 11:17 से 11:19 तक पारसनाथ में रुकेगी. बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस 13 अप्रैल से रात 11:17 से 11:19 तक पारसनाथ में रुकेगी. 13 अप्रैल से 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चंद्रपुरा में सुबह 10:26 से 10:28 तक, पारसनाथ में दिन 11:09 से 11:11 तक व हजारीबाग रोड में दिन 11:30 से 11:32 तक रुकेगी. नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस हजारीबाग रोड में दोपहर 2:32 से 2:34 तक, पारसनाथ स्टेशन में दोपहर 2:56 से 2:58 तक व चंद्रपुरा में शाम 3:48 से 3:50 तक रुकेगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-state-government-to-blame-for-trikuti-mountain-ropeway-accident-deepak-prakash/">धनबाद

: त्रिकुटी पहाड़ रोपवे दुर्घटना के लिए राज्य सरकार दोषी : दीपक प्रकाश [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp