एलएचबी कोच अधिक आरामदायक
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 13351 /13352 धनबाद – एलेप्पी – धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन के पारंपरिक रैक को एलएचबी कोच रैक में परिवर्तित किया गया है. एलएचबी कोच आरामदायक के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बेहतर होता है. रांची मंडल में अब तक 26 जोड़ी ट्रेनों को एलएचबी कोच में तब्दील किया गया है. 13351 धनबाद- एलेप्पी एक्सप्रेस 1 अगस्त से पारंपरिक के स्थान पर एलएचबी कोच के साथ धनबाद से चलेगी. वहीं 13352 एलेप्पी एक्सप्रेस 4 अगस्त से एलएचबी कोच के साथ संचालित होगी.पहले की तुलना में ज्यादा उच्च गुणवत्ता के
इन ट्रेनों में पारंपरिक कोच रैक से एलएचबी परिवर्तित कोच रेक के कोच संयोजन में जेनरेटर यान का 1 कोच, एसएलआरडी का 1 कोच, सामान्य श्रेणी के 3 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 5 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 6 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 04 कोच, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 1 कोच, रसोई यान का 1 कोच, कुल 22 कोच होंगे. एलएचबी रैक के कोच पहले की तुलना में ज्यादा आरामदेह हैं. इसमें सीट, चार्जिंग पॉइंट, पंखे एवं ब्रेक प्रणाली पहले की तुलना में ज्यादा उच्च गुणवत्ता के हैं. इसे भी पढ़ें - मंकीपॉक्स">https://lagatar.in/health-department-alert-in-jharkhand-regarding-monkeypo/">मंकीपॉक्सको लेकर झारखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट [wpse_comments_template]

Leave a Comment