Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन के निर्देशन में बेलगाड़िया पुनर्वास क्षेत्र में गुरुवार को फेज-2 व 3 के नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों का आवंटन हुआ. यह पहल विस्थापित परिवारों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है. लॉटरी प्रक्रिया एसडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता व मजिस्ट्रेट लाल बाल किशोर शहदेव की देखरेख में की गई. कुल 51 आवेदनकर्ताओं ने इसमें भाग लिया. फेज-2 और फेज-3 में विस्थापित परिवारों के लिए 13-13 दुकानें आरक्षित थीं.
लॉटरी से चयनित लाभुकों को दुकानें आवंटित की गईं और शेष आवेदकों की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की गई.हर फेज में कुल 20 दुकानें बनाई गई हैं जिनमें 4 दुकानें मूल रैयतों के लिए आरक्षित हैं. 1 दुकान PDS के लिए निर्धारित है, जबकि 2 दुकानें JSLPS से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को आवंटित की जानी हैं.
इस अवसर पर अंचलाधिकारी बलियापुर मुरारी नायक, JRDA प्रभारी पदाधिकारी प्रसून कौशिक, वरीय प्रबंधक (वित्त) अजय भारतीय और प्रबंधन प्रभारी रमेश कुमार महतो समेत आवंटन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. डीसी ने कहा कि बेलगाड़िया में विस्थापित परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के ठोस प्रयास किए जा रहे हैं. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण और दुकानों का आवंटन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment