Dhanbad : कांग्रेस जिला कार्यालय में शुक्रवार 25 फरवरी को सदस्यता अभियान को लेकर जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सदस्यता प्रभारी अशोक श्रीवास्तव ने अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम होना चाहिए. इस काम को मैनुअल करने के साथ डिजिटली भी करना है. सदस्यता प्रभारी ने कहा कि सदस्य बनाने के साथ लोगों को पार्टी की विचारधारा से भी अवगत कराना है. इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जुटने की जरूरत है. बैठक में डिजिटल सदस्यता के लिए भी प्रशिक्षण दिया गया. मोबाइल एप के जरिये लोगों को सदस्य बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया. इसके लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह भी सभी सदस्यों को दी गई. बैठक में रवींद्र वर्मा, मदन महतो, शंकर प्रजापति आदि कई कांग्रेस नेता मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/pearl-farming-will-now-be-done-in-the-reservoirs-of-dhanbad/">धनबाद
के जलाशयों में अब होगी मोती की खेती [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/pearl-farming-will-now-be-done-in-the-reservoirs-of-dhanbad/">
धनबाद : सदस्य बनाने के साथ कांग्रेस की विचारधारा से भी करें लैस : अशोक श्रीवास्तव

Leave a Comment