Maithon : बीएसके कॉलेज, मैथन में शनिवार को एलुमनाई एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक में एसोसिएशन को रजिस्टर्ड संस्था के तौर पर विकसित करने का निर्णय लिया गया. एसोसिएशन कॉलेज के विकास में सहयोग करेगा. एसोसिएशन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष व सह कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव कराया जाएगा. वक्ताओं ने कहा कि कॉलेज का संबंध सभी पूर्ववर्ती विद्यार्थियों से बना रहे यह एसोसिएशन से ही संभव हो सकेगा. कॉलेज में NAAC मानदंडों में संगठन की भूमिका अहम होगी. इसके लिए साल में एक से दो आयोजन कॉलेज में किये जाने की बात कही गई.
बैठक में निर्णय लिया गया कि कॉलेज में समय-समय पर विद्यार्थियों के साथ पूर्ववर्ती छात्रों का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मौके पर रुद्र प्रताप सिंह, शैलेन्द्र कुंवर, धीरज मिश्रा, अनिकेत राज सिंह, उत्तम घाटी, पंकज कुमार, डॉ. डीपी सिंह, डॉ. पी रेबेका, डॉ. लीना सिंह, डॉ. अंजली कुमारी, मिस नीतिशा खलखो, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/time-has-come-for-change-of-power-in-bihar-rjd/">बिहार
में सत्ता परिवर्तन का समय आ गया हैः राजद
Leave a Comment