Search

धनबाद :  अमन सिंह ने कहा- डॉ. समीर को नहीं दी धमकी, उन्‍हें जानता तक नहीं

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303558&action=edit">(Dhanbad)

के नामी चिकित्‍सक डॉ. समीर कुमार को धमकी मामले में नया मोड़ आया गया है. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह  हत्याकांड में जेल में बंद शूटर अमन सिंह 6 मई को धनबाद कोर्ट में पेशी के लिए आया था. इसी दौरान लागातार रिपोर्टर से बातचीत में कहा कि डॉ. समीर को मैंने धमकी नहीं दी है. उसने भोजपुरी में कहा कि हम उनका के जानते नइखीं,  त का मागब रंगदारी. नीरज सिंह हत्‍याकांड की सुनवाई जज अखि‍लेश कुमार की अदालत में हुई. इसमें मुख्‍य आरोपी झरि‍या के पूर्व विधायक संजीव सिंह भी पेश हुए. अपने सफाई बयान में अमन सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी हर्ष सिंह और बच्चा सिंह से उसकी जान को खतरा है. दोनों मेरी हत्या कर सकते हैं. इसलिए मुझे यूपी की किसी जेल में भेज दिया जाए. ज्ञात हो कि अमन सिंह ने 4 मई को भी न्यायालय में याचिका दायर कर कहा था कि‍ मेरी जान को खतरा है. दूसरे जेल में शिफ्ट करने के क्रम में पुलिस रंगबाजों से मिलकर उसकी हत्या करवा देगी. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर जेल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303649&action=edit">धनबाद

: एसएसपी खा रहे मलाई, इसीलिए जमे हैं- बाबूलाल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp