Search

धनबाद : निरसा के कुछ लोगों से जेल में बंद अमन सिंह मांग रहा रंगदारी

Nirsa :  धनबाद जिला ग्रामीण पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी सोमवार 14 मार्च को कुमारधुबी क्लब में हुई.. बैठक में ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन, एएसपी मनोज स्वर्गियारी, निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खैरबार, बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू, टुंडी डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा सहित 31 थाना व ओपी प्रभारी एवं सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद थे. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन ने कहा कि निरसा पुलिस अनुमंडल के कुछ लोगों से जेल में बंद अपराधी अमन सिंह द्वारा रंगदारी मांगे जाने का इनपुट मिला है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. हालांकि किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. कहा कि जिनके पास भी रंगदारी मांगे जाने की धमकी आ रही है, वे पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज करें, निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. कहा कि मासिक अपराध गोष्ठी में आपराधिक घटनाओं की समीक्षा, कांड का निष्पादन व अपराध पर नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए. कहा कि जनवरी माह की अपेक्षा फरवरी में आपराधिक घटनाओं में कमी आई है. शूटर अमन सिंह के संगठित गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में सफलता मिली है. बाइक चोर गिरोह के उद्भेदन में भी सफलता हाथ लगी है और बोकारो, गिरीडीह व जामताड़ा जिला में छापेमारी कर 11 चोरी की बाइक बरामद की गई. कहा कि सभी थाना व ओपी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि होली व शबे बारात पर्व में शांति को लेकर क्षेत्र में निगरानी रखें. ग्रामीण एसपी ने कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह व चिरकुंडा प्रभारी जितेंद्र कुमार का उदाहरण देते हुए अन्य कांडों का उद्भेदन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया. मौके पर चिरकुंडा सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र राम पासवान, चिरकुंडा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव, निरसा इंस्पेक्टर नयनसुख दादेल, टुंडी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, टुंडी इंस्पेक्टर अलबिनुस इंदवार, कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह, कतरास इंस्पेक्टर भिखारी राम, महुदा इंस्पेक्टर प्रभात कुमार सिंह, तोपचांची थाना प्रभारी सुरेश मुंडा, तोपचांची इंस्पेक्टर शारदा रंजन सिंह, कुमारधुबी प्रभारी ललन प्रसाद सिंह सहित अन्य थाना व ओपी प्रभारी मौजूद थे . यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-card-holders-create-ruckus-at-pds-shop/">धनबाद

: पीडीएस दुकान पर कार्डधारियों ने किया हंगामा [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp