Dhanbad : झरिया के बड़े व्यवसायी रंजीत साव की हत्या की जिम्मेदारी अमन सिंह गैंग ने ली है. गैंग का सदस्य छोटू सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाली के लहजे में शहर के व्यवसायियों को धमकी भी दे रहा है. कह रहा है कि पोस्टमार्टम हाउस में जाकर रंजीत का हाल देख लो. यही हाल तुम लोगों का भी करेंगे. वीडियो में वह यह भी कह रहा है कि पुलिस उसका कुछ भी बिगाड़ नहीं सकेगी. लोगों को सुरक्षा देने की बजाय व्यवसायी की हत्या पर परिजनों को सिर्फ सांत्वना देकर अपना कर्तव्य पूरा समझ लेगी. ज्ञात हो कि 29 अप्रैल की शाम झरिया के बड़े कारोबारी रंजीत साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300118&action=edit">धनबाद
: झरिया के कारोबारी रंजीत के हत्यारे पुलिस से कुछ कदम ही दूर, CCTV में सब दर्ज है [wpse_comments_template]
धनबाद : झरिया के व्यवसायी रंजीत साव की हत्या में अमन सिंह का नाम उछला

Leave a Comment