Search

धनबाद खदान हादसे में 6 मजदूरों के शव बरामद, आश्रितों को 20 लाख मुआवजा व नौकरी देने की घोषणा

Dhanbad : बीसीसीएल एरिया-4 के अंगारपथरा क्षेत्र की काटापहाड़ी स्थित अंबे आउटसोर्सिंग में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया था. ओबी धंसने से सर्विस वैन 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी. वैन में सवार 6 मजदूर हादसे की चपेट में आ गए थे. शनिवार को सभी 6 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं. प्रबंधन ने आश्रितों को 20 लाख मुआवजा और नौकरी देने की घोषणा की है. मृतकों में अमन कुमार, स्वरूप गोप, अमित भगत व 3 अन्य शामिल हैं. बीसीसीएल  की रेस्क्यू टीम व एनडीआरएफ की संयुक्त कोशिशों से शवों को बाहर निकाला गया. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया गया. 

इधर मृतक अमन के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे लेकर अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी कार्यालय पहुंच गए और मुख्य गेट पर शव रखकर हंगामा किया. परिजनों और ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुआवजा और आश्रित को नौकरी देने की मांग की.आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं शव को दफनाने नहीं दिया जाएगा.

अमन के भाई पृथ्वी सिंह ने बताया कि अमन कंपनी में मैकेनिक सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे. हादसे में उनकी मौत हो गई अब उनकी दो छोटी-छोटी बेटियां बेसहारा हो गई हैं. 

 https://lagatar.in/ram-babus-brother-in-law-also-roams-around-the-area-claiming-to-be-a-ranger


एनडीआरएफ की 35 सदस्यीय टीम शनिवार को घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान में जुट गई . टीम रस्सियों की मदद से खाई में उतरने का प्रयास की. खाई में पानी भरे होने और फिसलन से टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. घटनास्थल पर बीसीसीएल अधिकारी, पुलिस और सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे. सभी ने राहत कार्य में सहयोग किया.

इधर, सांसद ढुल्लू महतो ने शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली थी. उन्होंने हादसे के लिए बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp