चेकपोस्ट पर हादसा, चालक एसएनएमएमसीएच में भर्ती
Maithon : झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर मैथन स्थित चेकपोस्ट के समीप शुक्रवार की दोपहर एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. दुर्घटना में एंबुलेंस में बैठी महिला की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. एंबुलेंस की अगली सीट पर बैठी महिला केबिन में बुरी तरह फंस गई. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने केबिन में फंसी महिला को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर केबिन को तोड़वाया. तब जाकर महिला को बाहर निकाला गया. उसकी स्थिति बेहद नाजुक थी. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए तत्काल एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला का नाम रूबी दास है. वह अपने मरीज को रांची के अस्पताल में भर्ती कराकर वापस दुर्गापुर लौट रही थी. क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को क्रेन से खींचकर मैथन ओपी ले जाया गया.
यह भी पढ़ें : गोड्डा में कल पड़ेंगे वोट, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदानकर्मी बूथों को रवाना
[wpse_comments_template]