Dhanbad : रामनवमी में शांति, सौहार्द का कायम रखने और किसी भी संभावित हिंसक झड़प को रोकने के लिए प्रशासन सजग है. अनुमंडल दंडाधिकारी प्रेम कुमार ने शनिवार 9 अप्रैल को एहतियात बरतते हुए 29 लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया. उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति में रामनवमी के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. ज्ञात हो कि पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा जिले के 1103 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में दं.प्र.स. की धारा 107 के तहत हाजिर होने का आदेश दिया गया था. इन लोगों में 29 उपस्थित नहीं हुए. अब उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है. ऐसे लोगों का रिकॉर्ड अलग अलग स्थानों पर हिंसक झड़प में संलिप्तता का रहा है. प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-devotees-flock-to-hanuman-temples-on-ramnavami-flag-worship-done/">धनबाद
: रामनवमी पर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता, हुआ झंडा पूजन [wpse_comments_template]
धनबाद : रामनवमी में उपद्रवियों पर नजर, 29 लोगों पर जारी हुआ वारंट

Leave a Comment