Search

धनबाद: टेस्ट, ट्रीट, एंड टॉक के जरिये हो सकता है एनीमिया से बचाव : सिविल सर्जन

सदर अस्पताल में हुई ब्लड कैंप के साथ एनीमिया फ्री वीक की शुरुआत

Dhanbad : सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर 1 जुलाई को एनीमिया से बचाव के लिए 3 टी का नारा दिया. उन्होंने बताया कि टेस्ट, ट्रीट, एंड टॉक के जरिये ही इस बीमारी से बचा जा सकता है. कहा कि अभी प्रदेश में 57 प्रतिशत लोग एनीमिया के शिकार हैं. इसके पहले सदर अस्पताल में ब्लड कैंप के साथ एनीमिया फ्री वीक की शुरुआत उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक संजीव प्रसाद के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर की. सिविल सर्जन ने कहा कि बीमारी के इलाज के लिए उनके पास टेबलेट और सिरप है. इसके अलावा वयस्कों को वीकली आयरन टेबलेट पहले से ही दिया जा रहा है. डॉक्टर डे पर शहरवासियों को संदेश देते हुए कहा कि चिकित्सकों द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और स्वस्थ रहें. सदर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम, चिकित्सा कर्मी व सहिया लोगों की सेवा में 24 घंटे तत्पर है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp