Search

धनबाद : छह माह से वेतन नहीं मिलने से क्षुब्ध पशु रक्षकों ने किया प्रदर्शन

Nirsa : निरसा (Nirsa) निरसा के हाथबाड़ी स्थित वन विभाग में कार्यरत पशु कर्मी सोमवार 19 सितंबर को देर शाम गोलबंद होकर कार्यालय पहुंचे और बकाया वेतन की मांग की. रेंजर द्वारा आनाकानी किए जाने पर पशु रक्षकों ने क्षुब्ध होकर विरोध प्रदर्शन किया. पशु रक्षक जियानाथ नाग ने बताया कि विगत 6 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. वेतन के अभाव में परिवार के पालन पोषण में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. 6 माह पहले जो रेंजर थे, उनके कार्यकाल में समय पर वेतन का भुगतान कर दिया जाता था. परंतु जब से रेंजर आर के सिंह आए हैं, मासिक वेतन पर ब्रेक सा लग गया है. वेतन के विषय में डीएफओ से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि कर्मियों का वेतन रेंजर को भेज दिया गया है उनसे ले लें. रेंजर सर् से वेतन की मांग की जा रही है तो वह पल्ला झाड़ रहे हैं. अगर 3 से 4 दिनों के भीतर वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो 24 सिंतबर को जिला कार्यालय में अनिश्चितकाल के लिए धरना पर बैठ जाएंगे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-both-the-criminals-caught-in-the-muthoot-robbery-case-were-sent-to-jail/">धनबाद

: मुथूट डकैती कांड में पकडे गए दोनों अपराधी को भेजा गया जेल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp