Govindpur (Dhanbad) : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने सोमवार को गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में हंगामा किया. बड़ी संख्या में महिलाएं प्रखंड कार्यालय स्थित कंप्यूटर कक्ष में पहुंचीं और कर्मचारियों से पैसा नहीं मिलने के बारे में पूछताछ की. उन्हें जरूरी कागजात भी दिखाएं. कर्मचारियों से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और हंगामा किया. भीड़ इतनी अधिक थी कि उन्हें नियंत्रित करने के लिए दो गार्ड को लगाना पड़ा.
महिलाओं का कहना था कि पूर्व में उन्हें एक हजार की राशि मिली थी. अधिकतर महिलाओं को दिसंबर से मार्च तक तीन माह का साढ़े सात हजार रुपया आ गया, जबकि कई महिलाओं के खाते में राशि नहीं आई. महिलाओं ने कहा कि किस कारण से राशि रोकी गई है इसका सही जवाब नहीं दिया जा रहा है. ताकि उसमें सुधार किया जा सके. गोविंदपुर प्रखंड में योजना की कुल 57 हजार लाभुक हैं, जिनमें से 45 हजार महिलाओं के खाते में राशि भेज दी गई है. 12 हजार महिलाओं के खाते में राशि नहीं पहुंची है. इन्हें या तो होल्ड पर रखा गया है, या इनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : डीसी ने जिला समन्वय समिति के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश