Search

धनबाद : सिंदरी के मंडल तालाब में अनिल मंडल डूब गया

Sindri : गोशाला ओपी क्षेत्र अंतर्गत मंडल तालाब में शुक्रवार, 6 मई को नहाने के क्रम में 50 वर्षीय अनिल मंडल की डूबने से मौत हो गई. मृतक टासरा बस्ती का रहने वाला था. सूचना पर गोशाला ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लगभग 2 बजे शव तालाब में तैरता हुआ देखा गया. लोगों ने सूचना गोशाला ओपी को दी. गोशाला पुलिस सदल बल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. गोशाला पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की डूबने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर छानबीन किया गया है और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : डेको">https://lagatar.in/dhanbad-raid-on-the-premises-of-5-businessmen-including-deco-company-office/">डेको

कंपनी कार्यालय समेत 5 व्‍यवसायियों के ठिकानों पर छापा [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp