कार क्षतिग्रस्त, सरायढेला थाना में एफआईआर दर्ज
Nirsa : निरसा के गलफरबाड़ी क्षेत्र में पशु तस्करों ने गो-रक्षादल सदस्यों पर हमला कर दिया. घटना गुरुवार रात की है. हमले में रक्षादल के निरसा प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत दास समेत 4 लोग घायल हो गए. अभिजीत दास ने बताया कि रात करीब 9 बजे डिनोबिली स्कूल मुगमा के पास जीटी रोड पर गो-रक्षादल ने पशुओं से लदे एक वाहन को पकड़ा. इसी बीच 7-8 कारों पर सवार दर्जनों युवक पहुंचे और उनकी कार को घेरकर लाठी-डंडा व रॉड हमला शुरू कर दिया. इसमें उनके सहित चार लोग घायल हो गए. युवकों ने उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जाते समय दल के एक सदस्य को पकड़कर ले गए और मारपीट कर मुगमा जीटी रोड के पास फेंक दिया. घालयों में अभिजीत दास, काजल गोप, बुबाई पांडेय व संदीप रविदास शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच धनबाद में चल रहा है. इस संबंध में सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
अभिजीत दास ने बताया कि पशुओं की तस्करी रोकने के कारण तस्करों ने घटना को अंजाम दिया है. दो दिन पहले भाजपा नेता रमेश पांडेय को भी फोन पर धमकी दी गई थी. उन्होंने कहा कि निरसा का शमशाद खान पशुओं से लदे वाहनों को चेकपोस्ट पर पार करवाता है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बांसजोड़ा महारानी मंदिर के पास बना गोफ, कई आवासों में दरारें
[wpse_comments_template]