Search

धनबाद : पंचेत की अनिता ने हाफ मैराथन दौड़ में पाया दूसरा स्थान

Nirsa : पंचेत की रहने वाली अनिता दास ने कोलकाता में 21 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ में दूसरा स्थान लेकर पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है. अनिता को प्राप्त इस सम्मान ने क्षेत्र खिलाड़ियों को एक बार फिर से जोश भर दिया है. वाईएसी क्लब मैथन के संचालक प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि अनिता ने बहुत ही कम उम्र में पुणे मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. उसके बाद दो बार राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुकी है. उसके पापा दिहाड़ी मजदूर हैं. वह खुद सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरन पोषण करती है. प्रतिभावान खिलाड़ी को झारखंड सरकार द्वारा किसी तरह की सहायता नहीं मिलना दुखद प्रसंग है. झारखंड सरकार को प्रतिभावान खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए, खास कर उन्हें जो राज्य का नाम रोशन कर रहा हो. मदद मिलने से अन्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने की हिम्मत बढ़ेगी. ऐसे खिलाड़ी गरीबी और भुखमरी की कगार हैं, जो आगे बढ़ नहीं पा रहे हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jhamadas-dependent-pleaded-in-the-public-court-of-the-deputy-commissioner/">धनबाद

:  झमाडा के आश्रित ने उपायुक्त के जनता दरबार में लगाई गुहार [wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp