Dhanbad : नवजात बच्ची को चूहे कुतरने के मामले में स्वास्थ्य केंद्र की ANM को 3 मई को सस्पेंड कर दिया गया. जबकि, 2 GNM को कार्य मुक्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने की है. वहीं, बच्ची का इलाज करने वाले स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास जांच रिपोर्ट भेजी गई है. गिरिडीह जिले के चैताडीह स्थित शिशु स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में भर्ती नवजात बच्ची को 2 मई को चूहों ने कुतर दिया था. इसमें स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों की लापरवाही सामने आई थी. बच्ची का इलाज धनबाद (Dhanbad) के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
बच्ची की स्थिति में थोड़ा सुधार, पर खतरे से बाहर नहीं
बच्ची को गंभीर स्थिति में 2 मई को ही धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि बच्ची की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी वह खतरे से बाहर नहीं है. इस संबंध में गिरिडीह जिले के सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहा था. इधर, समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सेवा की यह लापरवाही अक्षम्य है. इस मामले में दोषी डॉक्टर, नर्स व कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
पिता बोले- दोषी डॉक्टर पर हो कार्रवाई
पिता राजेश सिंह ने कहा कि इस मामले में बच्ची का इलाज करने वाले चैताडीह शिशु स्वास्थ्य सुविधा केंद्र के डॉक्टर दोषी हैं. उन्होंने राज्य सरकार से उक्त डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. राजेश सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी ममता देवी को प्रसव के लिए शिशु स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में भर्ती कराया था. पिछले शुक्रवार को ममता ने बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उसे बेहतर इलाज के लिए शिशु स्वास्थ्य सुविधा केंद्र के शिशु वार्ड में रखा गया था. इसी दौरान 2 मई को तड़के करीब तीन बजे शिशु वार्ड की नर्स ने फोन कर खबर दी कि बच्ची को पीलिया हो गया है. इसके बाद वे लोग जब वार्ड में गए, तो कपड़े में लपेटकर बच्ची को सौंप दिया गया. परिजन आनन-फानन में बच्ची को लेकर एसएनएमएमसीएच, धनबाद पहुंचे. यहां बताया गया कि बच्ची को चूहों ने कुतर दिया है, जिससे उसकी ऐसी हालत हुई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : आमरस के नाम पर ग्राहकों को जहर पिला रहे दुकानदार