Search

धनबाद : सरकारी स्‍कूलों में कक्षा 1 से 7वीं तक की वार्षिक परीक्षा 6 जून से

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=318501&action=edit">(Dhanbad)

सहि‍त राज्‍य भर के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्‍त स्‍कूलों में कक्षा एक से 7वीं तक की वार्षिक परीक्षा 6 जून से होगी. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी ने सभी डीईओ व डीएसई को पत्र भेजकर परीक्षा की तैयारी शुरू करने का आदेश दिया है. कक्षा 1 व 2 की परीक्षा मौखिक होगी. बच्‍चों को क्षेत्रीय भाषा में भी उत्तर देने की छूट रहेगी. वहीं, कक्षा 3 से 7 की परीक्षा यूनिट-1 व यूनिट-2 के रूप में ली जाएगी. कक्षा 3 से 7 में प्रत्येक विषय के लिए 3 घंटा 15 मिनट का समय तय किया गया है. पहला 1.30 घंटा यूनिट-1 के लिए और इसके 15 मिनट बाद अगला 1.30 घंटा यूनिट-2 के लिए होगा. यूनिट-1 वस्तुनिष्ठ, जबकि यूनिट-2 में सबजेक्टिव होगा. यूनिट-1 के प्रश्नपत्र में ही विद्यार्थियों को सही विकल्प चुनकर उत्तर देना है. निर्धारित समय के बाद प्रश्नपत्र शिक्षक जमा ले लेंगे. वहीं, यूनिट-2 में प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका अलग-अलग होगी. प्रश्नपत्र विद्यार्थी अपने साथ ले जा सकेंगे, जबकि उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए स्‍कूल में ही जमा करनी है. परीक्षा सुबह 8:00 से 11:15 तक ली जाएगी. यूनिट-1 की परीक्षा सुबह 8:00 से 9:30 बजे तक होगी. 15 मिनट बाद यूनिट-2 की परीक्षा सुबह 9:45 शुरू होगी ओर सुबह 11:15 बजे समाप्‍त होगी. दोनों यूनिट में कुल 40-40 अंक होंगे. जबकि 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=318331&action=edit">धनबाद

: 50 स्‍कूलों ने नहीं की डाटा इंट्री, यू-डायस कोड होगा निरस्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp