Search

धनबाद : गुरु नानक कॉलेज की वार्षिक पत्रिका "बैसाखी" का विमोचन

Dhanbad : गुरु नानक कॉलेज धनबाद की वार्षिक पत्रिका "बैसाखी" का विमोचन 14 अप्रैल गुरुवार को किया गया. समारोह की शुरुआत में बाबासाहेब भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने स्वागत भाषण देते हुए पत्रिका की भूमिका पर प्रकाश डाला. समारोह में महाविद्यालय की शासी निकाय के सचिव सरदार डी दिलजौन सिंह ग्रेवाल और अध्यक्ष सरदार आर एस चहल ने अभिभाषण दिया. 128 पृष्ठों की पत्रिका में तीन भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी तथा गुरमुखी के लेख और कविताओं को संपादित किया गया है. पत्रिका के विमोचन में रागी जथ्था के सदस्य प्रो अवतार सिंह अपने सदस्यों के साथ मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रो अमरजीत सिंह और मंच संचालन डॉ वर्षा सिंह ने किया. राष्ट्र गान के साथ समारोह समाप्त हुआ. इस अवसर पर डॉ रंजना दास, डॉ गोपाल शांडिल्य, प्रो संजय सिन्हा, प्रो संतोष कुमार,  डॉ मीना मालखंडी, प्रो दीपक कुमार समेत सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र- छात्राएं मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-instruction-to-give-class-wise-fees-and-audit-report-to-private-schools-by-april-20/">धनबाद

:  निजी स्कूलों को कक्षावार फीस व ऑडिट रिपोर्ट 20 अप्रैल तक देने का निर्देश [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp