Dhanbad : एसएसएलएनटी कॉलेज, धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-distribution-of-crutches-wheelchairs-among-children-with-disabilities/">(Dhanbad)
में इंटरमीडिएट आर्ट्स में नामांकन को इच्छुक छात्राओं के लिए एक और मौका मिला है. प्राचार्य शर्मिला रानी ने बताया कि इंटरमीडिएट आर्ट्स (सत्र 2022- 24) में नामांकन के लिए जिन छात्राओं का नाम पहली और दूसरी चयन सूची में प्रकाशित हुआ था, लेकिन किसी कारणवश वह नामांकन नहीं ले पाईं, उन्हें एक मौका दिया गया है. ऐसी छात्राएं 22 सितंबर तक आवेदन व उचित दस्तावेज के साथ कॉलेज पहुंचकर नामांकन ले सकती हैं. इसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. कॉलेज में इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स में डायरेक्ट एडमिशन जारी है. इच्छुक छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर जरूरी दस्तावेज के साथ कॉलेज आकर नामांकन करा सकती हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-placement-drive-in-sslnt-college-selection-of-250-girl-students/">धनबाद
: एसएसएलएनटी कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव, 250 छात्राओं का चयन [wpse_comments_template]
धनबाद : एसएसएलएनटी में इंटर आर्ट्स में नामांकन का एक और मौका
















































































Leave a Comment