Search

धनबाद : शिवलीबाड़ी में असामाजिक तत्वों ने सब्जी दुकान में लगाई आग

Nirsa : शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत गलफरबाड़ी मोड़ के समीप राजेंद्र प्रसाद की सब्जी दुकान में शुक्रवार, 15 अप्रैल की रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. हालांकि आग से ज्‍यादा नुकसान नही हुआ है. दुकान में लगा प्लास्टिक का घेरा जल गया. दुकानदार राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि रोजाना की तरह रात नौ बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया. रात करीब 2 बजे आसपास के लोगों ने फोन कर आग लगने की जानकारी दी. वह दौड़े-दोड़े दुकान पहुंचा और सभी के सहयोग से बालू डालकर आग को बुझाया गया.

इधर, गलफरबाड़ी में स्‍कूल के पास जंगल में आग, अफरा-तफरी

[caption id="attachment_290883" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/aag-2-1-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> स्‍कूल के पीछे जंगल में लगी आग[/caption] इस बीच एक अन्‍य घटना में मध्य विद्यालय, गलफरबाड़ी के पीछे जंगल में शुक्रवार की रात अचानक भीषण आग लग गई. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. गलफरबाड़ी पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. लोगों ने आशंका जताई कि गर्मी के कारण सूखी झाड़ि‍यों के आपस में टकराने से आग लगी होगी. ">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=290419&action=edit">

 यह भी पढ़ें : निरसा: पांच साल से पीने के पानी का इंतजार कर रहे अंसार मुहल्ला के लोग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp