Dhanbad : धनबाद में ऑल इंडिया सांस्कृतिक कंपटीशन सह उत्सव (फेस्टिवल) ‘अनुभूति एक एहसास’ शनिवार को बड़े धूमधाम से शुरू हुआ. दो दिवसीय इस सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता की पत्नी मिली दत्ता व डायरेक्टर पर्सनल की पत्नी पूर्विता रमैया ने किया. मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वैभव सिन्हा, काला हीरा के डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद, एआईटीसी उपाध्यक्ष वशिष्ठ सिन्हा, क्लब इंडिया के संस्थापक संतोष रजक, समाजसेवी सुमित सवारियां, अनुभूति एक एहसास की सचिव सारसी चंद्रा व आकाश सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे. पहले दिन प्रतिभागियों ने डांस, सिंगिंग, इंस्ट्रूमेंट्स और ड्राइंग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन स्थानीय बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं. प्रतियोगिता के निर्णायक सिमरन छाबड़ा ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का बारीकी से आकलन किया और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मेडल प प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में संजय चंद्रा, श्यामल राय चौधरी और सम्पा राय चौधरी का सक्रिय योगदान रहा. अनुभूति एक एहसास की सचिव सारसी चंद्रा ने बताया कि इस आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभाओं प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच मिलता है. जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे बड़े मंच की ओर अग्रसर होते हैं. कार्यक्रम में बीसीसीएल, 99 ग्रुप ऑफ कंपनीज और क्लब इंडिया ने अपना सहयोग दे रहे हैं. यह भी पढ़ें : स्वार्थ">https://lagatar.in/the-urge-to-change-party-for-selfish-gains/">स्वार्थ
सिद्धि के लिए पार्टी बदलने की अकुलाहट! हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
धनबाद : 'अनुभूति एक एहसास' सांस्कृतिक उत्सव शुरू

Leave a Comment