Search

धनबाद : अनुपमा सिंह को अपने गढ़ में ही मिली करारी शिकस्त

बोकारो में बेहतर बढ़त की उम्मीद पाले थे कांग्रेसी, 64 हजार से अधिक की ढुल्लू को मिली लीड

Rizwan Shams Dhanbad : करोड़ों रुपये लुटाने और डेढ़ महीने कड़ी धूप में दौड़ने के बाद चुनाव परिणाम सामने है. जिसे जीत मिली उसे तो सुकून है, लेकिन हारने वाले अब जोड़-घटाव करेंगे. धनबाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह हार गईं. हालांकि, उनकी मेहनत ने लगातार तीन हार झेल चुकी पार्टी में जीत की उम्मीद तो जगा ही दी थी, लेकिन भाजपा के शांत वोटरों के आगे उनकी न चली. धनबाद में सारे उथल-पुथल और कयासों के बाद भी भाजपा के वोट बैंक एकमुश्त रहे और पार्टी को समर्पित रहे. तभी तो तीन लाख तीस हजार मतों की जीत मिली. हर विधानसभा में भाजपा ने हमेशा की तरह बढ़त कायम रखी. कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को लेकर राजनीतिक गलियारे में ये चर्चा आम थी कि बोकारो में ढुल्लू महतो के लिए लीड लेना मुश्किल होगा, क्योंकि बोकारो अनुपमा सिंह का गढ़ माना जा रहा था. लेकिन अपने गढ़ में भी अनुपमा सिंह लीड नहीं ले पाई. यहां भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की तुलना में उन्हें करीब 65 हजार कम वोट मिले. यहां से वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 181699 मत मिले थे, जबकि इस बार 167044 मत मिले. ये जरूर है कि बोकारो में पिछली बार की तुलना में कम मत प्राप्त हुए, लेकिन ये आंकड़ा लगभग दस हजार के करीब रहा और यही दस हजार मत कांग्रेस को 2019 की तुलना में बढ़े, यानी पिछले चुनाव में बोकारो से 32806 मत मिले थे, इस बार 43717 मत मिले. यहां उम्मीद की जा रही थी कि अनुपमा को भारी लीड मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. वैसे तो सारे विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी आगे रहे हैं.

हर विधानसभा में ढुल्लू को मिली बढ़त 

विस क्षेत्र - भाजपा - कांग्रेस - लीड  धनबाद -151378 - 89412 - 61966 झरिया - 96082- 58867 - 37215 सिंदरी - 128478 - 83450 - 45028 निरसा - 139318 - 70979 - 68339 बोकारो- 167044 -102141- 64903 चंदनकियारी- 100177- 43717- 56460

जहां विरोध ज्यादा, ढुल्लू को वहीं से सबसे अधिक वोट

कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह छह विधानसभा क्षेत्रों में सिर्फ बोकारो में ही लाख के आंकड़े को छू पाईं. जबकि ढुल्लू महतो सिर्फ एक में ही ऐसा नहीं कर पाए, वो है झरिया. शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों में वह एक लाख के पार रहे. ढुल्लू महतो के खिलाफ विरोध के स्वर जहां सबसे अधिक मुखर थे, वहीं से उन्हें सबसे अधिक मत मिले हैं. धनबाद विस क्षेत्र में ढुल्लू महतो ने डेढ़ लाख का आंकड़ा पार कर दिया. छह विधानसभा में ढुल्लू की बढ़त का औसत 52 हजार रहा है. इनमें सबसे कम अंतर झरिया में देखने को मिला, यहां ढुल्लू को 37215 की बढृत मिली. निरसा में ढुल्लू ने सबसे अधिक अंतर प्रप्त किया है, यहां अनुपमा से 68339 वोट अधिक मिले. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-protecting-the-environment-is-our-fundamental-responsibility-justice-ram-sharma/">धनबाद

: पर्यावरण की रक्षा हमारा मौलिक दायित्व : जस्टिस राम शर्मा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp