Katras/baghmara : बाघमारा एवं बरोरा थाना क्षेत्र में बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर मंगलवार की शाम बाघमारा थाना परिसर में बरोरा प्रभारी नंदू पाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सौहार्द के साथ शांति पूर्ण ढंग से बकरीद मनाने की अपील की गई. कहा गया कि क्षेत्र की पुलिस हर मस्जिद में नमाज के समय उपस्थित रहेगी. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई. मौके पर बरोरा थाना प्रभारी नंदू पाल, सअनि शरद कुमार, मुकेश राय, टीपी पांडे, राजेंद्र प्रसाद, दीपक प्रसाद, अरविंद दूबे, संजय पांडे, पोरेश चौबे, धनेश्वर ठाकुर, दिनेश ठक्कर, बबलू अंसारी, बैजनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-allegations-of-illegal-recovery-in-development-work-including-sunday-and-holiday/">धनबाद:
संडे व हॉली डे सहित विकास कार्य में अवैध वसूली का आरोप [wpse_comments_template]
धनबाद : बाघमारा व बरोरा में सौहार्द के साथ बकरीद मनाने की अपील

Leave a Comment