Nirsa : निरसा प्रखंड के तहसील कार्यालय बेलडांगा में 1 जुलाई शनिवार को हल्का-3 के अंतर्गत सभी मौजा के रैयतों से भूमि संबंधी कार्यों के निष्पादन के लिए आवेदन लिया गया. ग्रामीणों ने इस कार्य के प्रति सरकार और स्थानीय मुखिया का आभार प्रकट किया. मौके पर निरसा के अंचलाधिकारी नितिन शुभम गुप्ता, झामुमो के जिला संयुक्त सचिव तपन तिवारी, पालारपुर मुखिया अपर्णा देवी, रंगामाटी की मुखिया कमला देवी, मिलोनी बास्की के अलावा ग्रामीण मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-piles-of-filth-in-chirkunda-municipal-council-area-cleanliness-drive/">धनबाद:
चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में गंदगी का अंबार, चला स्वच्छता अभियान [wpse_comments_template]
धनबाद : बेलडांगा में भूमि संबंधी कार्यों के निष्पादन के लिए लिया गया आवेदन

Leave a Comment