Search

धनबाद : पेट्रोल सब्सिडी योजना के 9.5 हजार लाभुकों के आवेदन मंजूर

Dhanbad: पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिये अभी तक वेबसाइट और एप के माध्यम से 11 हजार 500 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें 9.5 हजार आवेदन गुरुवार को स्वीकृत हो गए. 820 लाभुकों के बैंक खाते में राशि भी भेज दी गई है. यह जानकारी डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर ने दी. आज कई लाभुकों के खाते में योजना की राशि चली गई है. शेष लाभुकों के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया चल रही है. श्री ठाकुर ने बताया कि जिन एनएफएसए तथा जेएसएफएसएस के लाभुक ने अभी तक इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे CMSUPPORTS ऐप या वेबसाइट http://jsfss.jharkhand.gov.in

पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ लेने वाले आवेदक को राज्य के एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस के तहत राशन कार्ड जारी होना चाहिए. राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का वेरीफाइड आधार नंबर अंकित होना चाहिए. आवेदक के आधार से लिंक बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड होना चाहिए. आवेदक का वाहन उसके नाम से झारखंड में रजिस्टर्ड होना चाहिए. पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों का राशन कार्ड निरस्त नहीं होगा. कुछ लोगों में यह भ्रांति है कि इस योजना का लाभ उठाने से उनका राशनकार्ड निरस्त होगा, जबकि एनएफएसए, जेएसएफएसएस में टू-व्हीलर अपवर्जन मानक में नही आता है. अतः अधिक से अधिक लाभुक इस योजना से जुड़कर लाभ ले सकते हैं. हर माह उन्हें 10 लीटर पेट्रोल खरीद के बदले 250 रुपये सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp