Search

धनबाद : हिम्मत एप पर करें आवेदन, मिलेगी होम कोरेंटिन की सुविधा : उपायुक्त

Dhanbad: जिले में कोरोना की रफ्तार पिछले 20-25 दिनों में तेज हुई है. संक्रमण की चेन को कम करने के लिये कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है. वैसे लोग, जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं या माइल्ड लक्षण हैं, वे हिम्मत एप पर अपना आवेदन कर सकते हैं. उन्हें किसी के पास जाने के जरूरत नहीं है. शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने ऑनलाइन पत्रकार वार्ता के दौरान ने ऊपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि आवेदन करते समय उन्हें अपने चिकित्सक और घर में अलग कमरा होने की जानकारी देनी होगी. आवेदन करने के बाद ऐसे लोगों को होम कोरेंटिन में रहना होगा. अभी तक ऐसे 90 लोगों का आवेदन आया है.

  वैक्सीन, मास्क एकमात्र सुरक्षा कवच

कहा कि लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के साथ जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन और मास्क ही एक मात्र सुरक्षा कवच है. जिले में हर दिन 14 से 15 हजार लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है. 15 जनवरी तक कोरोना का फर्स्ट डोज पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 23 लाख लोगों को कोरोना का दोनों डोज लग चुका है. साढ़े चार लाख लोगों को वैक्सीन देना है. उनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो जिले के बाहर रह रहे हैं और डोज लगा चुके हैं. कुछ माइग्रेंट वर्कर भी है. सभी का डाटा निकाला जा रहा है. शेष लोगों को 25 जनवरी तक 1 डोज का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.

      ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी

उन्होंने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी. पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है. कोरोना की वैक्सीन भी पर्याप्त है. टेस्टिंग भी बढ़ाई जा रही है. सरकारी अस्पतालों में कुल नॉर्मल बेड 500 तथा ऑक्सीजन बेड 680 है, लाइफ सपोर्टेड बेड 90 तथा 47 वेंटिलेशन की सुविधा है.

    टेस्टिंग, वैक्सीनेशन बढ़ाने का आदेश

इसके अलावा निजी अस्पतालों में 180 नॉरमल बेड 150 ऑक्सीजन बेड तथा 22 वेंटीलेशन की सुविधा उपलब्ध है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन इंटर स्टेट बॉर्डर पर करोना की जांच लगातार हो रही है. इसके अलावा टाटा जामाडोबा और बीसीसीएल को अपने कर्मियों के साथ आम लोगों की टेस्टिंग और वैक्सिनेशन बढ़ाने का आदेश दिया गया है.

 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है.  हर दिन वीडियो और फ़ोटो भी मंगाए जा रहे है. इसके अलावा अभी भी कई जगह गड़बड़ी हो रही है, जिसकी मोनिटरिंग हो रही है. सुधार भी दिखेगा. उन्होंने जिले के सभी लोगों से संक्रमण की चेन तोड़ने में मदद की अपील की. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbads-more-than-half-the-coaching-centers-closed/">धनबाद

के आधे से ज्यादा कोचिंग सेंटर बंद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp