Dhanbad : मतदाता जागरूकता को लेकर राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग ने प्रतियोगिता आयोजित की है. प्रतियोगिता पांच श्रेणियों में होगी. इसमें भाग लेने को इच्छुक लोग 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक नकद पुरस्कार मिलेगा. यह जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने दी है. उन्होंने कहा कि हर वोट का महत्व समझाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पहली बार राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू की है. इसमें सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता का यह है थीम मेरा मत मेरा भविष्य है– प्रतियोगिता का थीम एक वोट की शक्ति है. क्विज, स्लोगन, गीत, वीडियो व पोस्टर डिजाइन में इसे बांटा गया है. यह संस्थागत, पेशेवर व शौकिया केटेगरी में आयोजित की जाएगी. ऐसे करें आवेदन- प्रतिभागियों को अपना नाम व प्रतियोगिता की कोटि के साथ अपनी प्रविष्टि को voter-contest@eci.gov.in पर ईमेल करना होगा. वहीं स्वीप की वेबसाइट ecisveep.nic.in/contest तथा voterawarenesscontest.in पर प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत विवरण उपलब्ध है. इच्छुक प्रतिभागी अपना आवेदन 31 मार्च तक जरूर भेज दें. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=275555&action=edit">यह
भी पढ़ें : धनबाद : एसडीएम ने कहा - 27 मार्च को पार्वती मौत मामले में बीसीसीएल प्रबंधन से होगी वार्ता , साथ ही शव का अंतिम संस्कार भी होगा [wpse_comments_template]
धनबाद : मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेने 31 मार्च तक करें आवेदन

Leave a Comment