Dhanbad : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई)] धनबाद परिसर में 11 जुलाई को सोमवार को अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया. यह मेला सुबह 9 बजे प्रारंभ हुआ. मेला में प्रेरणा इंजीनियरिंग एजुकेशन ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड पुणे और परम स्किल ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड औरंगाबाद महाराष्ट्र की कंपनी आई थीं. इसमें विभिन्न ट्रेड के 113 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से अप्रेंटिसशिप के लिए अंतिम रूप से 86 प्रतिभागियों का चयन किया गया. यह जानकारी आईटीआई के प्लेसमेंट इंचार्ज राकेश कुमार ने दी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/devraj-of-dhanbad-district-topper-in-jee-main-exam-with-99-78-percentile/">धनबाद
के देवराज 99.78 पर्सेंटाइल के साथ जेईई मेन परीक्षा में जिला टॉपर [wpse_comments_template]
धनबाद : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अप्रेंटिसशिप मेला, 86 का चयन

Leave a Comment