Search

धनबाद : बराकर गोशाला के संचालक की मनमानी, अनुदानियों के दूध में कटौती

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा मामला

Barakar (Dhanbad) : बराकर नदी तट स्थित देवदास स्मृति गोशाला के अनुदान दाताओं ने गोशाला के संचालकों पर मनमानी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अनुदान दाताओं व आम ग्राहकों को गोशाला से मिलने वाले दूध में कटौती की जा रही, जबकि संचालक दिलीप केडिया व कमेटी के सदस्यों को उनके मनमाफिक दूध मिल रहा है. अमित सुभासरिया, मोनू शरैया व अन्य ने अपने सोशल मीडिया ग्रुप में इसे पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इसमें कहा है कि गोशाला के निजीकरण की कोशिश की जा रही है. ज्ञात हो कि स्थानीय अनुदान दाता व अन्य करीब 50 परिवार रोजाना गोशाला से दूध लेते हैं. इससे गोशाला को अच्छी खासी आमदनी हो जाती है. दूध के इस पैसे से गोशाला के संचालन व गायों की सेवा में सहूलियत होती है. लेकिन, दूध वितरण में हो रही मनमानी से अनुदान दताओं में संचालकों के प्रति रोष है. उनका कहना है कि गोशाला सोलह आना की है, जहां सभी को बराबर का अधिकार मिलना चाहिए. इस मामले में गोशाला कमेटी के पदाधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. यह भी पढ़ें : चक्रवात">https://lagatar.in/cyclone-remal-chief-minister-mamata-banerjee-took-stock-of-the-situation-discussed-with-the-chief-secretary/">चक्रवात

रेमल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थिति का जायजा लिया,मुख्य सचिव से चर्चा की 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp