Dhanbad : डॉक्टर्स डे के अवसर पर धनबाद तीरंदाजी संघ ने सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शिवानी झा और डॉ नेहा प्रियदर्शिनी को सम्मानित किया. संघ के महासचिव जुबेर आलम, उपाध्यक्ष तारक नाथ दास और स्काउट एंड गाइड धनबाद ग्रुप के एसएन राव ने माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. तुलसी का पेड़ तथा घड़ी भी उपहार स्वरूप भेंट की गई. इस अवसर पर गीता देवी, सुनीता देवी, रीना यादव, पुनीता कुमारी, सुनीता कुमारी, धीरज सिंह, धीरेन कुमार रजवार, छोटे लाल गोप, राकेश कुमार, मुन्ना झा, पुष्पा एंथोनी, गौतम मंडल, धर्मेंद्र कुमार रोहितवाल, वीरेंद्र यादव, रंजीत कुमार, गोलू कुमार आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-cyber-thugs-cheated-31-thousand-police-refused-to-register-the-case/">धनबाद
: साइबर ठगों ने ठग लिये 31 हजार, पुलिस ने मामला दर्ज करने से किया इनकार [wpse_comments_template]
धनबाद : तीरंदाजी संघ ने किया डॉ शिवानी और डॉ नेहा को सम्मानित

Leave a Comment