Search

धनबादः तीरंदाजी संघ ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों का किया सम्मान

Dhanbad : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को धनबाद तीरंदाजी संघ की ओर से यूनियन क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर धनबाद का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

 सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में एथलेटिक्स, कैरम, फुटबॉल, बैडमिंटन, रोलर स्केटिंग, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, कबड्डी, शूटिंग, क्रिकेट और भारोत्तोलन जैसे खेलों से जुड़े खिलाड़ी शामिल रहे. अध्यक्ष विजय कुमार झा ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ी लगातार जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. ऐसे आयोजनों से उनका मनोबल और उत्साह और बढ़ता है. मौके पर महासचिव जुबैर आलम, उपाध्यक्ष तारकनाथ दास और जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp