Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-1000-cycles-will-run-on-the-roads-on-august-28-to-give-the-message-of-saving-the-environment/">(Dhanbad)
तीरंदाजी संघ जिले के 16 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित 29 अगस्त को सम्मानित करेगा. यह निर्णय 27 अगस्त को सरायढेला स्थित सीसीडब्ल्यू कल्याण भवन में आयोजित संघ की बैठक में लिया गया. सम्मान समारोह यूनियन क्लब में दिन के 3 बजे से होगा. तीरंदाजी संघ, धनबाद के अध्यक्ष विजय झा व महासचिव जुबेर आलम ने बताया कि खेल के क्षेत्र में धनबाद का नाम रोशन करने वाले राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ियों सम्मानित किया जाएगा, चाहे वह जिस भी क्षेत्र के खिलाड़ी रह चुके हों. धनबाद का नाम रोशन करने वाले कई खिलाड़ी आज गरीबी की जिंदगी जी रही हैं या फिर काफी वृद्ध हो चुके हैं. सम्मानित किए जाने वालों की सूची में इनका नाम भी शामिल किया गया है. फिलहाल सूची में तीन नाम एसआर सिन्हा, अमृतपाल सिंह लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडलिस्ट, अमन पासवान हैमर थ्रो गोल्ड मेडलिस्ट शामिल हैं. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-3900-cft-illegal-sand-seized-in-chirkunda-one-arrested-case-registered/">
धनबाद : चिरकुंडा में 3900 सीएफटी अवैध बालू जब्त, एक गिरफ्तार, केस दर्ज [wpse_comments_template]
धनबाद तीरंदाजी संघ 16 खिलाड़ियों को 29 अगस्त को करेगा सम्मानित

Leave a Comment