Search

धनबाद : सीके साइडिंग के 246 मजदूरों की रोजी-रोटी की होगी व्यवस्था, सीएमडी ने दिया भरोसा

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) बीसीसीएल के सीके साइडिंग में विगत 30 वर्षों से कार्यरत 246 मजदूरों के नियोजन की मांग को लेकर 2 अगस्त को बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता के साथ संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की वार्ता हुई. वार्ता में निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त से पहले संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी, ठेकेदार और बीसीसीएल के अधिकारियों की कमेटी बनाकर कुजामा प्रोजेक्ट से प्रभावित 246 मजदूरों के नियोजन की समस्या का समाधान निकाला जाएगा. निर्णय हुआ कि मजदूर नेताओं पर दर्ज एफआईआर को निरस्त कर दिया जाएगा. बैठक में भाजपा नेत्री सह जनता मजदूर संघ का प्रतिनिधित्व कर रहीं संयुक्त महामंत्री रागिनी सिंह, निरसा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह मासस नेता अरूप चटर्जी,  बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी एस के सिंह,  महाप्रबंधक (कार्मिक सह आई.आर) सुमन चटर्जी, महाप्रबंधक सुनील निगम,  महाप्रबंधक एस के सिंह,  मजदूर नेता राजेंद्र पासवान,  शिव कुमार सिंह, देव रंजन दास, सपन पासवान,  शैलेंद्र सिंह, सेलो पासवान, सपन बनर्जी,  नकुल महतो,  संजय यादव, सत्येंद्र सिंह के अलावा कई अन्य गणमान्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-only-two-sterilizations-took-place-in-the-entire-period-of-family-planning-fortnight/">धनबाद:

 परिवार नियोजन पखवारा की पूरी अवधि में हुई मात्र दो नसबंदी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp