Search

‘धनबाद आर्ट ऑफ लिविंग’ ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

DHANBAD : दी आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सदस्यो ने18 दिसंबर की देर रात कंपकपाती ठंड में जरूरतमंद, सड़क किनारे व फुटपाथ पर सोये लाचार, अपंग रैन बसेरा में ठिठुरते रिक्शाचालकों को ढूंढ ढूंढ कर कंबल वितरण किया और खाद्य सामग्री चूड़ा व गुड़ भी दिये. परिवार के सदस्यो ने 18 दिसंबर की पूरी रात एसएनएमएमसीएच अस्पताल, बैंक मोड़, पुराना बाजार, रेलवे स्टेशन, हीरापुर, बस स्टैंड, झरिया आदि क्षेत्रों में लगभग 200 जरूरतमंदों को कंबल और गुड़ चूड़ा का पैकेट वितरण किया. सदस्यों ने कहा कि धनबाद में ठंड काफी बढ़ गई है, जिसे देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कम्बल और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. कहा कि ढोल पीट कर सामग्री का वितरण करने से जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाती है. इसलिये दीआर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने आधी रात को घूम घूम कर कम्बल और खाद्य सामग्री का वितरण किया. यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-prayer-meeting-on-the-last-day-of-christmas-at-sant-anthony-church/">धनबाद

: संत अंथोनी चर्च में क्रिसमस के अंतिम दिन प्रार्थना सभा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp