Maithon : मैथन डैम के गोगना छठ घाट के समीप झारखंड व पश्चिम बंगाल से आए 40 कलाकारों ने सोमवार की सुबह 110 फीट कैनवस पर अपनी कला का प्रदर्शन किया. कलाकारों ने अपनी चत्रकारी से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षक तरुण भंडारी ने बताया कि झारखंड व पश्चिम बंगाल के दर्जनों कलाकारों ने कैनवस पर एक से बढ़कर एक चित्रकारी की. इसका मुख्य उद्देश्य जंगल व पेड़-पौधे को सुरक्षित रखना व लोगों को जागरूक करना है.
इंटरनेशनल आर्टिस्ट भास्कर घोष ने बताया कि पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रही है. ऐसे में हर एक व्यक्ति को पेड़-पौधों को सुरक्षित रखना सबकी जिम्मेवारी बनती है. हम लोग कला के माध्यम से लोगों को यह दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि पेड़-पौधों को बचाकर वातावरण को सुरक्षित रखा जा सके. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और अपने बच्चों की तरह उनकी देखभाल करने की अपील की. कलाकारों की चित्रकला देखने के लिए डैम पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर तरुण भंडारी, कुसुम सिंह, अंजलि कुमारी, पीयू गोप, श्वेता मल्लिक, रितेश शर्मा आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : कृषि मंत्री ने कृषि भवन का किया औचक निरीक्षण, कहा – बदलनी होगी कार्य संस्कृति