Search

धनबाद: कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये कुष्ठ रोग के प्रति किया जागरूक

Dhanbad : रणधीर वर्मा चौक के समीप 31 जनवरी सोमवार को परिंद थियेटर ग्रुप के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया. नुक्कड़ नाटक में अशोक शाह , समीर पटेल,  दीपक सिंहनेगी, कृष्णकांत ने हिस्सा लिया. कलाकारों ने कुष्ठ रोग के लक्षण, परिणाम व बचाव के बारे में जागरूक किया.  लोगों को संदेश दिया कि यह बीमारी अछूत नहीं है. समय पर नियमित उपचार से यह बीमारी पूरी तरह ठीक हो जाती है. मरीज को कुछ सावधानी बरतनी होती है. आसपास कोई बीमार है तो उससे घृणा करने की बजाय उनके दुख साझा करें, उन्हें डाक्टर से उपचार कराएं. अशोक शाह ने बताया कि लोगों में भ्रांतियां हैं कि कुष्ठ रोग छुआछूत की बीमारी है, जबकि एमडीटी की सारी खुराक का सेवन नियमित रूप से किया जाए तो यह पूर्णतः ठीक हो सकता है. इसकी दवा (एमडीटी) सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त दी जाती है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि तथा एंटी लेप्रोसी दिवस पर 30 जनवरी से जिले में स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान शुरू किया गया है. अभियान 13 फरवरी तक चलेगा. 13 फरवरी से 15 मार्च 2022 तक जिले में कुष्ठ रोगियों का खोज अभियान चलाया जाएगा. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/nirsa-drivers-eye-hit-three-injured-after-car-overturns/">

निरसा : ड्राइवर की आंख लगी, कार पलटने से तीन घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp