Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए 12 अगस्त को शाम शहर के न्यू टाउन हॉल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित नाटक, सामूहिक नृत्य, नाट्य, संगीत, बैंड की विधा आदि को सम्मिलित किया गया है. इसमें भाग लेने के लिए धनबाद के सांस्कृतिक संस्थानों, कलाकारों, शिक्षण, स्वयंसेवी संस्थानों, आर्केस्ट्रा बैंड तथा अन्य इच्छुक व्यक्तियों का चयन किया जाएगा. देशभक्ति से संबंधित गान, सामूहिक नृत्य, नाट्य, पारंपरिक गान, नृत्य के लिए चयन (स्क्रीनिंग) 8 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे न्यू टाउन हॉल में जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जाएगा. सभी सांस्कृतिक दल, विद्यालय, स्वयं सेवी संस्थान, एकल, बैंड, ऑर्केस्ट्रा एवं अन्य संस्थान जो सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि व समय पर न्यू टाउन हॉल में उपस्थित रहेंगे. जिला समिति द्वारा चयनित टीम 12 अगस्त को न्यू टाउन हॉल में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-brijanandan-sharma-of-jorapokhar-supported-netaji-in-the-freedom-struggle/">धनबाद
: जोड़ापोखर के बृजनंदन शर्मा ने आजादी की लड़ाई में दिया था नेताजी का साथ [wpse_comments_template]
धनबाद: आज़ादी का अमृत महोत्सव के लिए कलाकारों का चयन 8 अगस्त को

Leave a Comment