नीरज हत्याकांड में संजीव सिंह की पेशी
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के आरोप में जेल में बंद झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह, धनजी सिंह, डब्लू मिश्रा, संजय सिंह, पिंटू सिंह, अमन सिंह, शिबू उर्फ सागर, सोनू उर्फ कुर्बान, सतीश उर्फ रोहित उर्फ चंदन एवं मास्टरमाइंड पंकज सिंह को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में 25 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. शिबू सिंह की ओर से अधिवक्ता ने अदालत में आवेदन दायर कर बताया कि झारखंड उच्च न्यायालय ने उनके मामले में 19 सितंबर 22 तक सुनवाई के लिए रोक लगा दी है. झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की अपने अधिवक्ता से मुकदमे के संबंध में बातचीत करने की इजाजत संबंधी 20 अगस्त 22 को दायर याचिका पर पर भी सुनवाई हुई. अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने दलील देते हुए कहा कि उन्हें या तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से या फिर जेल में बात करने की इजाजत दी जाए. अदालत ने मामले पर सुनवाई के लिए 3 सितंबर 22 की तारीख निर्धारित की है, यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/dhanbad-ruckus-on-lucky-in-sindri-firing-3-police-officers-injured/">सिंदरीमें “लक्की” पर बवाल, फायरिंग, 3 थानेदार घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment